छत्तीसगढ़ : एक दिन में मिले रिकॉर्ड 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 700 पार
प्रदेश में 565 एक्टिव केस हैं, इन मरीजों का उपचार जारी है। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, जहां से रोजाना बड़ी तादाद में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं प्रदेश में गुरुवार को देर शाम तक रिकार्ड 93 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 565 हो गई है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 771 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2698 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 565 मरीजों का उपचार जारी है।
प्रदेश के इन जिलों में मिले हैं मरीज
जशपुर- 19
बिलासपुर- 16
रायपुर- 6
राजनांदगांव- 6
कवर्धा- 4
महासमुंद- 19
रायगढ़- 1
गरियाबंद- 3
सूरजपुर - 2
Next Story