रायपुर : पुरानी बस्ती टीआई हुए क्वारेंटाइन, परिजन के संक्रमित होने पर थाने में मचा हड़कंप
थाने में किया जा रहा है सैनिटाइजर का छिड़काव। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 23 Jun 2020 7:48 AM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी वजह से रोज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से आया है।
यह मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना का है, जहां पदस्थ टीआई के परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पुरानी बस्ती टीआई के परिजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीआई क्वारेंटाइन हो गये हैं वहीं थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसकी खबर फैलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
Next Story