#SexRacket : रायगढ़ में देह व्यापार, बरमकेला की दो युवतियों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर (Raigarh city) में एक बार फिर वेश्यावृत्ति (Prostitution) का मामला सामने आया है। इस मामले में रायगढ़ जिले के बरमकेला (Baramkela) इलाके की दो युवतियां (Youth Girls) पकड़ी गई हैं। उनके ग्राहक (Costumers) बनकर यहां पहुंचे तीन युवकों को भी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। युवक पुसौर (Pusaur) इलाके के रहने वाले हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र (Circuit House Aera) की एक कॉलोनी (Colony) में जिस्मफरोशी का भांडाफोड़ हुआ है। यह भांडाफोड़ तब हुआ जब सीएसपी ने कोतवाली पुलिस की टीम साथ में लेकर छापामार कार्रवाई की। छापामारी (Raids) में पांच आरोपी पकड़े गए हैं। दो युवतियां और 3 युवक मौके से गिरफ्तार किए गए हैं।
मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस के पास कालोनी के मकान में बाहर से आये कुछ युवक-युवतियों के हाव-भाव देखकर कालोनी के निवासियों ने कोतवाली टी.आई. मनीष नागर को इसकी सूचना दी गई। टीआई कोतवाली ने एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) को इसकी सूचना दी। एसपी संतोष सिंह ने सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर (CSP Avinash Thakur) को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएसपी ने एक मुखबीर को 500 रुपए देकर मौके पर भेजा। सुनियोजित तरीके से मुखबीर ने ग्राहक बनकर वहां से सारी सूचना (Informations) पुलिस को दी। मौके पर मौजूद मुखबीर की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची, कि पहले से ही घेराबंदी करके वहां तैनात पुलिस की टीम ने तत्काल देहव्यापार के उस ठिकाने को घेर लिया। मौके से दो युवतियां पकड़ी गईं। जिन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें से एक बरमकेला इलाके की रहने वाली है, जो एक अन्य युवती को साथ लेकर यहां देह व्यापार करने पहुंचती है। इसी तरह, उनके साथ ग्राहक के रूप में पहुंचे युवक पुसौर इलाके के हैं, जिनके नाम दिलखुश यादव, ओम प्रकाश भोई और दीपक कुमार गुप्ता है। पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल (Mobiles), युवतियों के पास से 1700 रुपए और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध धारा 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम (PITA Act) के तहत कारवाई कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि रायगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के खरसिया (Kharsia), जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले से लगे कुछ इलाकों में इन दिनों गुपचुप तरीके से जिस्मफरोशी का धंधा जारी है। पुलिस ने कुछ युवतियों, दलालों के डिटेल (Details) हासिल कर लिए हैं। कुछ महिलाएं भी दलाली (Agents) कर रही हैं। ब्यूटी पॉर्लर, सिलाई सेंटर, बीमा एडवाइजर आदि का सेंटर खोलकर महिलाएं और युवतियों के साथ गोपनीय संपर्क रखते हुए व्हाट्सअप के जरिए नेटवर्क बनाया गया है। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने ऐसे दर्जनभर से ज्यादा लोगों को अपने रिकॉर्ड (Record) में रख लिया है। ऐसी छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रायगढ़ के सर्किट हाउस क्षेत्र की कॉलोनी में हुई छामापा कार्रवाई में सीएसपी रायगढ़ अविनाश ठाकुर, टी.आई. कोतवाली मनीष नागर, उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, उप निरीक्षक मान कुमार सिदार, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, आरक्षक हेमंत पात्रे, जयप्रकाश सूर्यवंशी, विनोद शर्मा एवं महिला आरक्षक सुकृता कर्ष समेत पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।