Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रायपुर से 100 करोड़ का हवाला, छापे में बडा खुलासा

राजधानी में 21 जून को देवेंद्र नगर तथा गायत्री नगर में हुई छापे की कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हवाला लेन-देन होने का खुलासा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों ने कारोबारी समूह के ठिकानों से जब्त दस्तावेज पेन ड्राइव और कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच करने के बाद इसका दावा किया।

रायपुर से 100 करोड़ का हवाला, छापे में बडा खुलासा
X

छापा (प्रतीकात्मक फोटो)

राजधानी में 21 जून को देवेंद्र नगर तथा गायत्री नगर में हुई छापे की कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हवाला लेन-देन होने का खुलासा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों ने कारोबारी समूह के ठिकानों से जब्त दस्तावेज पेन ड्राइव और कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच करने के बाद इसका दावा किया।

गौरतलब है कि हरिभूमि ने गुरुवार को पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा, कोलकोता में स्टील कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार संचालित किया जा रहा है। साथ ही इन तीन राज्यों में अब तक का सबसे बड़ा हवाला रैकेट संचालित होने की आशंका व्यक्त की थी।

सोमवार को स्कैन कंपनीज ऑफ ग्रुप से जुड़े सृष्टि टीएमटी के देवेन्द्र नगर स्थित कारोबारी परिसर तथा विकास कुमार के गायत्री नगर स्थित दो फ्लैट में आयकर अफसरों ने छापे की कार्रवाई की थी। सीबीडीटी के अफसरों ने गुरुवार को रायपुर में छापे की कार्रवाई में करीब 100 करोड़ रुपये के कथित हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने कहा कि ये छापे की कार्रवाई रायपुर के चार परिसरों में की गई थी।

सीबीडीटी के अफसरों के मुताबिक उन्हें रायपुर के रास्ते बड़े पैमाने पर पहले से ही हवाला कारोबार होने के इनपुट मिले थे। सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा है कि कारोबारियों के काम करने के तरीके में लोगों को न केवल बिक्री और खरीद आदि की समझौता प्रविष्टियां देनी थीं बल्कि बेहिसाब धन का परिवहन एवं उसका अंतिम उपयोग बताना भी था।

छह करोड़ नकद मिले थे। छापे की कार्रवाई में आईटी अफसरों ने विकास के घर से नकदी छह करोड़ रुपए जब्त किए थे। बताते हैं कि नोटों के बंडल बिस्तर के नीचे से बरामद हुए थे। ये नोट कहीं भेजा जाना था।

और पढ़ें
Next Story