दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी ने लगा ली फांसी, गृह मंत्री ने दिए जाँच के निर्देश
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी द्वारा लगाई फांसी लगाकर खुदकुशी मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। गृहमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले से दूरभाष पर चर्चा की घटना की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 20 Jun 2020 2:45 PM GMT
रायपुर. गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी द्वारा लगाई फांसी लगाकर खुदकुशी मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। गृहमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले से दूरभाष पर चर्चा की घटना की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि कैदी हत्या की सजा काट रहा था और जेल के अस्पताल में चादर से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
Next Story