फर्जीवाड़े में फंसा नगर पंचायत अध्यक्ष : फर्जी दस्तावेज के सहारे निजी स्कूल चलाने का आरोप, कोर्ट से FIR का आदेश, 8 साथियों पर भी होगी कार्रवाई
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 9 लोगों पर एफआईआर का आदेश जारी किया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

X
Ck ShuklaCreated On: 1 Feb 2023 6:41 AM GMT
सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 9 लोगों पर एफआईआर का आदेश दिया गया है। अध्यक्ष फिरोज खान सहित अजान शिक्षा समिति के 8 अन्य सदस्यों पर एफआईआर के आदेश दिए गए हैं। इन पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर निजी स्कूल के संचालन का आरोप है। ये पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
Delete Edit 

बता दें कि कवर्धा जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 9 लोगों पर एफआईआर का आदेश दिया गया है। इन सभी पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर निजी स्कूल के संचालन का आरोप है। बताया जा रहा है कि कोटवार की जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पूर्व सरपंच शिव गुप्ता ने परिवाद प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एफआईआर का आदेश जारी किया।
Delete Edit 

Next Story