चूक या लापरवाही : यहां की एसडीएम ने कलेक्टर को भेजा कारण बताओ नोटिस...
बलौदाबाजार जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक एसडीएम अधिकारी ने जिले के कलेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अखिर क्या लिखा है लेटर में पढ़िए पूरी खबर...

X
Ck ShuklaCreated On: 1 April 2022 8:54 AM GMT
भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक एसडीएम अधिकारी ने जिले के कलेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इतना ही नहीं नोटिस में लेटर क्रमांक के साथ दिनांक भी डला हुआ है और उल्लेख किया गया है कि अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक है।
दरअसल जिले के भाटापारा अनुभागीय अधिकारी ने बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर डोमन सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें बकायदा लेटर क्रमांक 149 के साथ 30 मार्च को यह लेटर जारी हुआ है। नोटिस में वन पट्टा अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी ली गई है। साथ में लेटर में उल्लेख किया गया है कि अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक है।
Next Story