छात्रा के साथ अश्लील हरकत : पीड़िता ने वीडियो बना साक्ष्य जुटाए, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
राजनांदगांव जिले में स्थित अंबागढ़ चौकी में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित अंबागढ़ चौकी में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी नगर निवासी छात्रा पढ़ाई के साथ नगर के एक फोटो कॉपी सेंटर में काम करती है। छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अंबागढ़ चौकी पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. मनभरण विश्वकर्मा मंगलवार को फोटो कॉपी की दुकान में आकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। डॉक्टर के व्यवहार से परेशान छात्रा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
साथ ही पीड़िता ने सीसीटीवी कैमरा में कैद अश्लील हरकतों का वीडियो भी पुलिस को दिखाई। इस पर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने बुधवार देर रात डॉ. विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ताकेश्वर जांगड़े ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मामला थाने पहुंचा है, जिसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पिछले 8 सालों से अंबागढ़ चौकी शहर के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. मनभरण विश्वकर्मा के खिलाफ महिला उत्पीड़न से संबंधित पूर्व में भी शिकायत पहुंची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।