NSUI का 'मोदी टीका दो' अभियान आज से शुरू, कार्यकर्ता अपने-अपने घर के सामने कर रहे सत्याग्रह
NSUI छत्तीसगढ़ का मोदी टीका दो अभियान आज से शुरू हो गया है. NSUI का मोदी टीका दो अभियान तीन चरण में होगा. आज NSUI के कार्यकर्ता अपने घर के सामने सत्याग्रह करेंगे. कल सोशल मीडिया पर स्पीक फार वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 5 May 2021 7:04 AM GMT
रायपुर. NSUI छत्तीसगढ़ का मोदी टीका दो अभियान आज से शुरू हो गया है. NSUI का मोदी टीका दो अभियान तीन चरण में होगा. आज NSUI के कार्यकर्ता अपने घर के सामने सत्याग्रह करेंगे. कल सोशल मीडिया पर स्पीक फार वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा.
केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन की मांग होगी. 7 मई को NSUI पदाधिकारी भाजपा सांसद व विधायकों के घरों के सामने प्रदर्शन करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिर्फ 5-5 पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल होंगे.
Next Story