नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, एक जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले
नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने दिया खूनी वारदात को अंजाम। सड़क निर्माण के विरोध में सरंपच बिजु सलाम की हत्या कर दी। वहीं निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। पढ़िए पूरी ख़बर...

X
Vinod DongreCreated On: 27 Nov 2021 5:36 AM GMT
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के विरोध में सरंपच की हत्या कर दी। वहीं निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। कुकराझोर थाना क्षेत्र का यह मामला है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच बिजु सलाम की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद PMGY के तहत चल रहे सड़क निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को जला दिया। और सड़क निर्माण काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी। नक्सली घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच का शव बरामद किया है। सरपंच का नाम बिजु सलाम है, ग्राम पंचायत करमरी का सरपंच है,
Next Story