जवानों को फंसाने नक्सली चाल : डमी नक्सली बना बंदूक के साथ जंगल में खड़ा किया, पल्ली- बारसूर मार्ग पर लगाई बाधा...

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर-पल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह को लेकर बैनर-पोस्टर फेंककर मार्ग बंद कर दिया। इतना ही नही गोरिल्ला वार में माहिर नक्सलियों ने जवानों को ट्रैप करने के लिए पेड़ के पास नकली नक्सली का पुतला बनाकर खड़ा कर दिया। उसके हाथ में लकड़ी की बंदूक भी पकड़ा दी। डमी पुतला देखने से ऐसा लग रहा है कि कोई व्यक्ति किसी पर निशाना लगा रहा हो।
जानकारी के लिये बता दें कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की तैयारी में जुटे हैं। जिसको लेकर वे जिले के अलग अलग ठिकानों में बैनर पोस्टर भी लगा रहे हैं। पल्ली -बारसूर मार्ग में घोटिया गांव के पास सड़क पर पत्थर से जाम लगाने के साथ पेड़ों की डगालें भी नक्सलियों ने गिरा दी थीं। लाल बैनर सड़क पर बांधकर सड़क बाधित कर दिया था।
जवानों ने खोली सड़क
इधर दंतेवाड़ा पुलिस को घटना की खबर लगते ही सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान, जिला पुलिस बल के जवान और महिला दंतेश्वरी फाइटर की कमांडो ने बैनर- पोस्टर जप्त कर मार्ग बहाल कर दिया।






