सुकमा में नक्सली गिरफ्तार, असलहा बरामद
डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पकड़ाया नक्सली। पढ़िए पूरी खबर-

X
सुकमा। जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किये जाने की खबर है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया शख्स नक्सल गतिविधियों में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली के पास से 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
यह चिंता गुफा थाना क्षेत्र का मामला है, जहां डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान नक्सली को पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि आरोपी जवानों को आता देख छुपने-भागने की कोशिश कर रहा था। इस पर जवानों ने उससे पूछताछ की और गिरफ्तार नक्सली के पास से 5 जिंदा कारतूस मिले हैं।
Next Story