Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मां ने ली शराबी बेटे की जान : आए दिन के झगड़े से तंग मां ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर मार डाला

युवक शराब पीकर आए दिन परिजनों से झगड़ा-लड़ाई करता था। इससे तंग आकर परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी और शव को घर से 30 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या करने वाले मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

मां ने ली शराबी बेटे की जान : आए दिन के झगड़े से तंग मां ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर मार डाला
X

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई में शराबी बेटे से तंग आकर परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र के औंधी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार 23 मई की सुबह औंधी गांव में 24 वर्षीय निरंजन यादव का शव उसके घर से थोड़ी दूर पर झाड़ियों में पाया गया था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि वह घर से बिना बताए रात में चला गया था। सुबह उसकी लाश मिली है। पुलिस की पूछताछ पता चला कि निरंजन आदतन शराबी था और नशे में आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा करता था। इसके बाद संदेह के आधार पर जब पुलिस ने निरंजन की मां और उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने निरंजन की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

मां और भाई ने मिलकर मार डाला

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि निरंजन शराब पीकर आए दिन झगड़ा लड़ाई करता था। घटना की रात वह नशे में आकर रुपए की पेटी तोड़कर रुपए निकाल रहा था। इसको लेकर मां और बड़े भाई से उसका विवाद हो गया। रोज-रोज के झगड़े तंग आ कर मां और भाई ने मेटाडोर के पट्टे से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों ने निरंजन के शव को घर से 30 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने निरंजन के मोबाइल को घर में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल और खून से सनी शर्ट को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

और पढ़ें
Next Story