मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का निधन, सीएम भूपेश और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने जताया गहरा शोक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का आज निधन हो गया. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का आज निधन हो गया. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा जी के निधन का निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से उनकी शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव जी की बड़ी बहन श्रीमती मोहिनी सिंह राणा जी के निधन का निधन का समाचार दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 29, 2020
मैं ईश्वर से उनकी शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि 'छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य टीएस सिंहदेव जी की बड़ी बहन जी के निधन समाचार से मन व्यथित है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य श्री @TS_SinghDeo जी की बड़ी बहन जी के निधन समाचार से मन व्यथित है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 29, 2020
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
मोहिनी सिंह राणा का विवाह नेपाल के राणा परिवार में हुआ था. वह भोपाल में रहती थीं. मोहिनी सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. बड़ी बहन के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा कि मेरी बड़ी बहन पिंकी दीदी अनुग्रह, बुद्धिमत्ता और शक्ति का प्रतीक थीं, वह सबसे अच्छे अर्थों में एक प्रेरणा और समर्थन थी. आपकी यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी.
My elder sister Pinky Didi was an epitome of grace, intelligence & strength; she was an inspiration & support in the truest sense. Her zest for life was infectious & her spirit refused to die down even when she battled cancer. Your memories will stay with me forever. Om Shanti! pic.twitter.com/UNkvtNRAlZ
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 29, 2020