एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
सीआरपीएफ व जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है.एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुकानार इलाके से गस्ती टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. टीम ने मौके से 1 टिफिन बम भी बरामद किया है. गिरफ्तार मिलिशिया कमांडर हत्या व जवानों पर फायरिंग की घटना में शामिल था. मामला कुकानार थानाक्षेत्र का है. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने मिलिशिया कमांडर के गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 22 Jun 2020 1:26 PM GMT
सुकमा. सीआरपीएफ व जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है.एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुकानार इलाके से गस्ती टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. टीम ने मौके से 1 टिफिन बम भी बरामद किया है. गिरफ्तार मिलिशिया कमांडर हत्या व जवानों पर फायरिंग की घटना में शामिल था. मामला कुकानार थानाक्षेत्र का है. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने मिलिशिया कमांडर के गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
Next Story