अंतिम यात्रा पर दिवंगत मोतीलाल वोरा, केबिनेट मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
देश भर से दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने आज दुर्ग पहुंचे, राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वोरा को श्रद्धांजलि दी गई तथा सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़िए पूरी खबर-

दुर्ग। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर दुर्ग निवास से मुक्ति धाम के लिए ले जाया जा रहा है। आज मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। देश भर से दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने आज दुर्ग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुकुल वासनिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के सरोज पाण्डेय भी मौजूद हैं।
शिवनाथ मुक्तिधाम में शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वोरा को श्रद्धांजलि दी गई तथा सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को बताया कि वोरा का पार्थिव शरीर मंगलवार पूर्वाह्न 11.15 बजे विशेष विमान से रायपुर लाया गया। इस दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विमानतल से वोरा की पार्थिव देह को पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन ले जाया गया, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दारौन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, वोरा के पुत्र एवं दुर्ग के विधायक अरूण वोरा तथा अन्य नेता मौजूद थे।