Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोरिया का निजात अभियान: क्रिसमस पर की अनूठी पहल, सैंटा ने समझाया नशे का दुष्प्रभाव

आज क्रिसमस के अवसर पर निजात अभियान के तहत कोरिया जिले के सभी थानो द्वारा बेहद खूबसूरत क्रिसमस निजात रथ तैयार किया गया। निजात अभियान में लोग इससे जुड़ते दिख रहे है। जहां एक ओर निजात अभियान के तहत ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं आम जनों द्वारा प्रत्येक त्योहार में निजात अभियान का समर्थन कर लोगो से नशे की बुरी लत से बाहर आने की अपील भी की है। पढ़िए पूरी ख़बर...

कोरिया का निजात अभियान: क्रिसमस पर की अनूठी पहल, सैंटा ने समझाया नशे का दुष्प्रभाव
X

कोरिया: आज क्रिसमस के अवसर पर निजात अभियान के तहत कोरिया जिले के सभी थानो द्वारा बेहद खूबसूरत क्रिसमस निजात रथ तैयार किया गया। जिसमे सैंटा क्लाज़ सभी को क्रिसमस की बधाईया अर्पित करते नज़र आ रहे है। साथ ही सैंटा क्लाज़ बच्चों को कैंडिज़, मिठाईया एवं तौफे बाँट रहे है। ये क्रिसमस का निजात रथ कोरिया जिले के गाँव एवं शहर के प्रत्येक गली एवं मोहल्ले में भ्रमण करेगा साथ ही कोरिया पुलिस ने सभी को क्रिसमस की बधाइयां दी है। जहां एक ओर निजात अभियान के तहत ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं ग्रामीण महिलाओं द्वारा वॉल पेंटिग कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है, आम जनों द्वारा प्रत्येक त्योहार में निजात अभियान का समर्थन कर इसे प्राथमिकता के आधार पर लोगो से नशे की बुरी लत से बाहर आने की अपील भी की है। देखिए वीडियो..
















और पढ़ें
Next Story