कोरबा : सीए बनकर देश और समाज का सेवा करना चाहती हैं फरहीन
7वीं रैंक हासिल करते हुए पूरे कोरबा जिले को गौरवान्वित करने वाली फरहीन कुरैशी एमजीएम स्कूल की छात्रा हैं। पढ़िए खबर-

X
कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल करते हुए पूरे कोरबा जिले को गौरवान्वित करने वाली फरहीन कुरैशी सीए के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।
बालको नगर के एमजीएम स्कूल में 12 वी की छात्रा फरहीन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है।
शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले में दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 78.65 और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 78.45 प्रतिशत रहा। इस बार कक्षा दसवीं के परिणाम में बीते वर्ष की तुलना में 7.87% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 12वीं के परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में 1.5 फ़ीसदी की कमी आई है।
Next Story