कोंडागांव : बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, बेबस मां पहुंची थाने
मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए छोटे भाई की हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 21 Jun 2020 2:17 PM GMT
कोंडागांव। कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझी आठगांव में एक घटना हुई है, जहाँ एक बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या दी है। घटना की जानकारी देते हुऐ मृतक की माँ ने थाने पहुँच कर आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।
दर्ज रिपोर्ट में मां बताया कि बड़े बेटे ने आपसी विवाद पर उसके छोटे बेटे को कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर आरोपी लच्छूराम नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Next Story