Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खैरागढ़ : झमाझम बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की परतें, सड़कें बदहाल

दो दिनों की झमाझम बारिश से ही सड़कों का बुरा हाल हो गया. नल-जल योजना में हो रही अनियमितता व लापरवाही सामने आ गयी और हो रहे भ्रष्टाचार के पोल खुल गये. पढ़िए पूरी खबर-

8-8 फुट गहरे कमलविहार के गड्ढ़े, चैंबर के ढक्कन गायब, जानलेवा बन गए स्पाट
X

सड़क (प्रतीकात्मक फोटो)

खैरागढ़. दो दिनों की झमाझम बारिश से ही नगर का बुरा हाल हो गया, या यूं कहें तो इस बारिश ने हो रहे भ्रष्टाचार के पोल खोल दिए. नल-जल योजना में हो रही अनियमितता और लापरवाही सामने आ गयी है. जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.

दरअसल शहर में पिछले दो दिन जमकर बारिश हुई और इन दो दिन की बारिश से ही सड़कों का बुरा हाल हो गया. खासतौर पर सबसे व्यस्ततम मार्ग इतवारी बाजार, मस्जिद और हास्पिटल रोड पूरी तरह से अस्त व्यस्त दिख रहा था. इस दृश्य से लापरवाही और भ्रष्टाचार के पोल खुल गये.

बता दें शहर में विकास को लेकर नल-जल योजना निर्माण के अंतर्गत पूरे 20 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य आज से नहीं बल्कि 1 वर्ष पहले से ही जारी है. जिसमें कुछ दिनों पहले मेन रोड, मस्जिद और हास्पिटल रोड पर गड्डे खोदकर पाइंप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्डे को बेतकरीबन व लापरवाही पूर्वक भरकर छोड़ दिया गया है. जिससे बारिश के समय सड़क के उपर पानी भर गया. झमाझम बारिश के बाद कीचड़ से भरी ये सड़कों ने नल-जल योजना में हो रही भारी अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्टाचार के पोल खोल दिए. हालांकि मामले को लेकर शहर मंडल भाजपा ने एसडीएम निष्ठा तिवारी पांडे को ज्ञापन सौंपा गया था.

सड़कों में इस तरह पानी और कीचड़ भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इससे टू-व्हीलर्स वाहनों के चक्कों का रोड पर फिसलने और फोर-व्हीलर्स के चक्कों का गड्डों में फंसने का डर है. ऐसा ही हाल रहा तो कोई बड़ी दुर्घटना होने का भय है. शासन-प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए और अतिशीघ्र सड़कों को दुरुस्त कराना चाहिए.

और पढ़ें
Next Story