BREAKING : जेआर नायक होंगे रायपुर सीसीएफ, वन विभाग में बड़ी फेरबदल, देखिये लिस्ट
पीसी पांडेय अब अरण्य भवन में पदस्थ रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। वन विभाग में बड़ी फेरबदल की गई है। छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने में आईएफएस अफसरों का तबादल किया है। आदेश के मुताबिक पी.सी. पांडे नया रायपुर के अरण्य भवन में पदस्थ होंगे। वहीं रायपुर के सीसीएफ बड़गैंया कांकेर भेजे गए हैं, जबकि कांकेर के सीसीएफ जेआर नायक को रायपुर बुलाया गया है।
इसके अलावा संजीता गुप्ता को अचानकमार टाइगर रिजर्व से वापिस बुला लिया गया है।उनकी पदस्थापना अरण्य भवन में रहने की ख़बर है। विवेक आचार्य लघु वनोपज संघ में पदस्थ होंगे।
देखिये लिस्ट:-
Next Story