Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL सट्टा : नारायणपुर पुलिस ने वनकर्मी समेत 5 आरोपियों को दबोचा, 50 लाख का सट्टा-पट्टी काट रहे थे सटोरिए...

आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. जगह-जगह सट्टा-पट्टी की सूचना पर पुलिस भी एक्शन मोड पर है. नारायणपुर पुलिस ने आज एक वनकर्मी समेत 5 सटोरियों को धर दबोचा है. सटोरिए 5 लाख का सट्टा-पट्टी काट रहे थे.

IPL सट्टा : नारायणपुर पुलिस ने वनकर्मी समेत 5 आरोपियों को दबोचा, 50 लाख का सट्टा-पट्टी काट रहे थे सटोरिए...
X

नारायणपुर. आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. जगह-जगह सट्टा-पट्टी की सूचना पर पुलिस भी एक्शन मोड पर है. नारायणपुर पुलिस ने आज एक वनकर्मी समेत 5 सटोरियों को धर दबोचा है. सटोरिए 5 लाख का सट्टा-पट्टी काट रहे थे.

आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 नग मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक बाइक, 6 रजिस्टर सहित, 50 लाख के सट्टा पट्टी व 3323 नगद बरामद किया है. नारायणपुर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को सूचना मिली कि नारायणपुर के बखरुपारा इलाके में सट्टा-पट्टी चल रहा है. पुलिस ने घर में दबिश देकर सटोरियों को धर दबोचा.

और पढ़ें
Next Story