हाथियों की मौत के मामले में सूरजपुर पहुंची जांच टीम, ग्रामीणों का लेगी बयान
केंद्र से पहुंची टीम के सामने ग्रामीण बोले- ‘आप लोग यहां से हाथियों को ले जाएं।’ पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। हाथियों की मौत के मामले में राज्य से गठित जांच के लिए पांच सदस्यों की टीम पहुंची प्रतापपुर पहुंची। पांच सदस्यीय टीम स्थानीय लोगों से हाथियों के मौत के मामले में बयान लेंगे, उससे जुड़ी शिकायत और दस्तावेज इकट्ठे किये जायेंगे। बता दें इस इलाके में 9 और 10 जून को दो हथनियों की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र से भी जांच टीम पहुंची हुई थी। जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने कहा- साहब! हम लोग हाथियों से बहुत परेशान हैं। न हम सुरक्षित हैं और न ही मकान और फसल। झुंड में हाथी जब गांव में आते हैं, तो रात-रात भर सो नहीं पाते। हमारे लिए हाथियों का क्या काम है। आप लोग यहां से हाथियों को ले जाएं।
प्रतापपुर रेंज के गणेशपुर और राजपुर रेंज के गोपालपुर इलाके के दौरे के दौरान टीम के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने स्थानीय ग्रामीणों से बात की। इस इलाके में तीन हाथियों की मौत हुई थी।