पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल का जनाधार प्रियंका गांधी से ज्यादा...
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक दिलचस्प सियासी ट्वीट किया है. यह ट्वीट सियासी गलियारे में चर्चा का बड़ा विषय बन सकता है. अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि भूपेश बघेल का जनाधार पूरे देश में एवं प्रियंका गांधी से ज्यादा है. अब बघेल का राष्ट्रीय राजनीति में शायद शीघ्र प्रवेश होगा.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 10 Oct 2021 8:08 AM GMT
रायपुर. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक दिलचस्प सियासी ट्वीट किया है. यह ट्वीट सियासी गलियारे में चर्चा का बड़ा विषय बन सकता है. अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि भूपेश बघेल का जनाधार पूरे देश में एवं प्रियंका गांधी से ज्यादा है. अब बघेल का राष्ट्रीय राजनीति में शायद शीघ्र प्रवेश होगा.
माननीय श्री @bhupeshbaghel जी (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस)
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 10, 2021
का जनाधार पूरे देश में श्री @RahulGandhi एवं श्रीमती @priyankagandhi वाड्रा से ज्यादा है। अब श्री बघेल जी का राष्ट्रीय राजनीति में शायद शीघ्र प्रवेश होगा।@INCChhattisgarh @BJP4CGState @plpunia @PurandeswariBJP
Next Story