Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बलौदाबाजार जिले में 295 करोड़ रुपए की लागत के 1172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 295 करोड़ रूपए की लागत के 1172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

बलौदाबाजार जिले में 295 करोड़ रुपए की लागत के 1172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
X

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 295 करोड़ रूपए की लागत के 1172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरु रुद्र कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे।

बलौदाबाजार में सांसद गुहाराम अजगल्ले, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव चंद्रदेवराय, विधायक प्रमोद शर्मा उपस्थित थे।

और पढ़ें
Next Story