अवैध शराब कारोबारियों ने आबकारी टीम पर किया हमला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
आबकारी की टीम शराब पकड़ने पहुंची थी, आरोपियों में दो महिला और तीन पुरुष का नाम शामिल है। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरकुटा में आबकारी की टीम पर उस वक्त हमला हो गया, जब सूचना पाकर आबकारी की टीम शराब पकड़ने पहुंची थी। घटना में आबकारी के उप निरीक्षक और उनकी टीम हल्की चोट भी आई है। मामले में नवागढ़ थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामदज एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपियों में दो महिला और तीन पुरुष का नाम शामिल है।
आबकारी उप निरक्षक जलेस सिंह के मुताबिक वह शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर ग्राम मुरकुटा थाना नवागढ़ पहुंचे थे, जहां पर मुकेश, भूपेंद्र, इंद्रा, संगीता और सरिता ने गाली-गलौच शुरू कर दी और उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें हल्की चोट भी लगी है। इसके बाद किसी प्रकार आबकारी की टीम जान बचाकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
वहीं पुलिस ने आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह की शिकायत पर आरोपियों के ऊपर धारा 294, 506, 323,186, 353,147,147,149 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।