Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बोरा नहीं दे पा रही वो सरकार धान क्या खरीदेगी: कई जगह गोबर खरीदी बंद हुई, धीरे से धान खरीदी भी बंद हो जाएगी: डा. रमन

पूर्व सीएम डा. रमन ने कहा है कि सरकार के पास न प्लांनिग है, न योजना, न कोई व्यवस्था। 10 दिन के अंदर धान खरीदी में दिखेने लगेगी अव्यवस्था। और क्या कहा डा. रमन ने, पढ़िए...

बोरा नहीं दे पा रही वो सरकार धान क्या खरीदेगी: कई जगह गोबर खरीदी बंद हुई, धीरे से धान खरीदी भी बंद हो जाएगी: डा. रमन
X

रायपुर-सिमगा। पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। 27 जनवरी से शुरू हो रहे 'ग्लोबल इंवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़' नामक आयोजन पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई है कि जो भी इन्वेस्टमेंट करेगा वह चिंतित होगा। नया इन्वेस्टमेंट आने की स्थिति छत्तीसगढ़ में नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था लचर है, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बुरी है। अच्छे-अच्छे हिम्मत नहीं करते कि यहां पर आकर अपना इन्वेस्टमेंट करें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने धान खरीदी को लेकर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम डा. रमन ने कहा है कि सरकार के पास न प्लांनिग है, न योजना, न कोई व्यवस्था। 10 दिन के अंदर धान खरीदी में दिखेने लगेगी अव्यवस्था। इसके अलावा शौर्य दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कवर्धा जाते हुए डा. रमन ने सिमगा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो सरकार बोरा दपलब्ध नहीं करा पा रही है, वो धान क्या खरीदेगी। धान खरीदी के पहले ही हफ्ते में सरकार हांफने लगेगी। अभी तो गोबर खरीदी कई जगह बंद हो गई है, धीरे से धान खरीदी भी बंद हो जाएगी। सिमगा रेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डा. रमन ने क्या कहा... सुनिए वीडियो में...




और पढ़ें
Next Story