और वह फिर भी बच गया...! पत्नी से लड़ा तो ब्लेड से गला काटा, नहीं मरा तो फंदे पर लटका...फिर क्या हुआ... देखिये वीडियो
पति ने पत्नि से लड़की के बाद पहले अपने गले में ब्लेड चलाया फिर फांसी में झूल गया, जिसे मौके पर पुलिस ने बचा लिया है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है कि किस तरह पुलिस ने युवक की जान बचाई है। देखिये वीडियो पुलिस ने कैसे बचाई युवक की जान...

बिलासपुर। आए दिन पति-पत्नि में लड़ाई-मारपीट के कई मामले सामने आते है। लेकिन ये मामला थोड़ा सा अगल है, यहां पति ने पत्नि से लड़की के बाद पहले अपने गले में ब्लेड चलाया फिर फांसी में झूल गया, जिसे मौके पर पुलिस ने बचा लिया है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है कि किस तरह पुलिस ने युवक की जान बचाई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के बंधवापारा निवासी अमन श्रीवास प्राइवेट काम करता है। मंगलवार रात उसकी पत्नी से उसका किसी बात को लेकर जोरदार झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर उसने अपने गले में पहले ब्लेड से काट लिया, फिर खून से लथपथ हालत में मरने की धमकी देते हुए कमरे में जाकर फांसी लगाने लगा। पत्नी और परिजनों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन नहीं खुलने पर तोड़कर युवक की जान बचाई। पुलिसकर्मियों ने फंदा काटा और अमन को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। युवक को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आए दिन दोनों में लड़ाई होती रहती है। इसके चलते युवक मानसिक तनाव में आ गया था। यही वजह है कि उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए फांसी लगा लिया था।