शराब के लिए ले ली पति-पत्नी की जान : शराब नहीं देने से बदमाशों ने खाना खा रहे दंपति को गोलियों से भून डाला
शराब नहीं देने पर तीन बदमाशों ने गोली मारकर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के दौरान दंपति खाना खा रहे थे। पढ़िए पूरी खबर...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब नहीं देने पर तीन बदमाशों ने गोली मारकर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के दौरान दंपति खाना खा रहे थे। हत्या के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग गए। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला जिले के कांसाबेल दोकड़ा पुलिस चौकी के जयमुंडा नवाटोली का है।
मिली जानकारी के अनुसार जयमुंडा नवाटोली गांव निवासी दंपती संदीप पन्ना और उसकी पत्नी द्रोपदी कल रात करीब 10:30 बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान 3 लोग पैदल ही उनके घर पहुंचे। इसके बाद बदमाश घर के अंदर घुस गए और देशी शराब की मांग करने लगे। संदीप ने शराब होने से मना किया तो बदमाश उसे पकड़ कर घर से बाहर ले गए और माथे पर गोली मार दी। इससे संदीप की मौत हो गई। वहीं गोली की आवाज सुनकर द्रोपदी बाहर की ओर दौड़ी तो हमलावरों ने उसे भी पकड़ लिया। फिर उसे घसीटते हुए आंगन में ले गए और कनपटी पर गोली मार दी। इससे उसकी भी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से 9 मिमी का खाली कारतूस बरामद हुआ है। अभी तक हत्यारों को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।