ऊँचे नेता या टुच्चे नेता : जब ऐसा करें कांग्रेस नेता तो कौन न कहे गुंडाराज, रमन सिंह बोले- भस्मासुर हो गई है कांग्रेस, देखिए UNCUT वीडियो....
कांग्रेस के इस छुटभैये नेता ने गृह मंत्री और एसपी को गाली बका, गालियां भी ऐसी-ऐसी की वेब सीरीज भी बौना, अपना एक ट्रैक्टर छुड़ाने गृह मंत्री के खिलाफ गंदी-गंदी गालियों की बौछार, एसपी की भी बखिया उधेड़ दी...

रायपुर. सत्ता मद और खाकी के कद में टकराव की स्थिति निर्मित हो चुकी है. सिपाहियों और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सरकार के खिलाफ भयंकर अपशब्द बोलने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस के एक नेता का गाली-गलौज से लबरेज वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एसपी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. वीडियो में गालीबाज नेता खुद का नाम ललित साहू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बता रहा है. पुलिस कर्मियों को धमकी व गाली देते हुए कह रहा है कि गृहमंत्री और एसपी में दम नहीं कि उनकी गाड़ी रोक सके. वीडियो वायरल होने के बाद बालोद के देवरी थाने में कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 अपराध दर्ज किया गया है.
गाड़ी से उतरते ही ललित साहू वर्दी पहने खड़े कर्मचारियों से गाली-गलौज करता दिख रहा है. वह कह रहा है- ललित साहू नाम है मेरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेता हूं... मैं आया था बता देना.. गृह मंत्री में दम नहीं कि ललित साहू की गाड़ी को रोक दे... अभी तुम लोग जाओ अपने सीनियर को भेजना, SP को बता देना मेरी गाड़ी है... इसके बाद तुम्हारा SP ले जाकर दिखाए दम होगा तो... राजनांदगांव में चूड़ी पहन कर नहीं बैठा हूं. बंगले में 3 स्टार के अफसर मेरे सामने खड़े रहते हैं.
कांग्रेस नेता वीडियो में पुलिसकर्मियों को अपनी रसूख का धौंस दिखाने के साथ ही साथ कुछ सरकारी कारनामों का पोल भी खोल रहा है. वह पुलिसकर्मियों को कह रहा है कि दारू बिक रहा है और सट्टा चल रहा है. वहां जाकर.... खुजाते हो... सरकार मेरी है... सत्ता मेरी है.... बदनामी मेरी होगी इसलिए कुछ नहीं बोल रहा हूं. टीआई मेरे पहचान का है, इसलिए छोड़ रहा हूं. राजनांदगांव में रहता हूं, लेकिन पूरे प्रदेश की खबर रखता हूं... कहां-कहां सट्टा और दारू बिकता है बताऊं. गालीबाज नेता सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करता नजर आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक बालोद के पिनकापार पुलिस चौकी क्षेत्र में ललित साहू के ट्रैक्टर को पुलिसकर्मी प्रमोद साहू व देवेंद्र साहू ने चेक पोस्ट पर जांच के लिए रोका था. वीडियो में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक द्वारा यह बताने पर कि जलाऊ लकड़ी है. आरक्षकों ने जांच के बाद जाने कह दिया. ट्रैक्टर रोकने की घटना ने कांग्रेसी नेता को ऐसा गुस्सा दिलाया कि जुबानी जमा खर्च में नेताजी अपना पैजामा उतार गए. पता नहीं नेताजी खुद को क्या समझ रहे थे कि आरक्षकों के सामने गृहमंत्री व एसपी तक को गंदी-गंदी गाली देने लगा. वह गृह मंत्री का नाम लेकर बीच सड़क गालियां दे रहा था और आरक्षक भी तमाशा देख रहे थे. ऐसी अमर्यादित भाषा का उपयोग तो विपक्ष के नेता भी न करें.
दरअसल पूरा मामला बालोद जिला के गिधवा गांव का है. 15 फरवरी को पिनकापार पुलिस चौकी के स्टाफ प्रमोद साहू ने ग्राम गिधवा गांव में लकड़ी लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका था. पिनकापार बाजार चौक में ड्यूटी कर रहे देवेंद्र साहू को फोन कर बुलाया. गाड़ी को जांच के लिए रोके जाने को लेकर ही बवाल खड़ा हो गया. ट्रैक्टर के चालक ने अपने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके कुछ देर बाद ही वहां सफेद रंग की कार से राजनांदगांव निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ललित साहू मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर फायर हो गए. वह यह भी कह रहे हैं कि पिछले दिनों बताया था कि यह ट्रैक्टर उनके पिताजी का है. उसके बाद भी गाड़ी को रोक रहे हो.
अपनी राजनीतिक रसूख की सनक में ललित साहू ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए वर्दीधारी पुलिस जवानों के साथ जहां सरेराह जमकर गाली-गलौज की. वहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि दम हो तो एसपी को बोल दो गाड़ी को ले जाकर दिखाए. खाकी पर राजनीतिक धमक का रौब दिखाना था तो नेताजी ने अपने ही पार्टी के गृहमंत्री तक को नहीं बख्शा. वीडियो में ललित साहू आवेश में आकर यह भी कहते दिख रहे हैं कि गृहमंत्री में दम नहीं है जो ललित साहू की गाड़ी को रोक ले. पूछना तामृध्वज साहू से... वीडियो में बकायदा ललित साहू अपने पद और अपना मोबाइल नंबर पुलिस जवानों को बताकर SP को बता देने की धौंस भी दे रहा है. हालाँकि घटना के दो दिन बाद गालीबाज नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. बालोद पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
वजनदार है ललित साहू का प्रोफाइल, इसलिए ये गर्मी...
गालीबाज नेता ललित साहू का हमने फेसबुक प्रोफाइल खंगाला. फेसबुक में कांग्रेस के छोटे-बड़े-मंझोले सभी नेताओं के साथ ललित साहू की तस्वीरें देखी जा सकती है. कुछ तस्वीरों को हमने स्लाइडर पर लगाया भी है.
राहुल गांधी जी ये वीडियो देखिए, यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप? : डॉ रमन सिंह
इधर इस मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार पर करारा तंज कसा है. पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को वीडियो टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है. कांग्रेस के नेता अब तो सीधे-सीधे गृहमंत्री को गालियां दे रहे हैं. पुलिस को धमकी दे रहे हैं. भस्मासुर हो गई है कांग्रेस. पूरे छत्तीसगढ़ में लूट खाओ का खेल चल रहा है. राहुल गांधी जी ये वीडियो देखिए, यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप?
देखिए वीडियो...
- छत्तीसगढ़ CG News Chhattisgarh News Chhattsigarh Live Chhattisgarh News HighLeader MinorLeader CongressLeader Gundaraj RamanSingh BhasmasurCongress UNCUTVideo LalitSahu LalitSahuWebSeriesAbuse AbusiveLeader AbusiveLeaderLalitSahu RajnandgaonLeaderLalitSahu BalodAramilMalikLalitSahu BalodPolice HomeMinisterTamradhwajSahu SPSantoshSahu StateCongressSecretaryLalitSahu