Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यहां है दिखावे का अस्पताल: पर्ची लिए दिनभर अस्पताल में भटकता रहा युवक, नहीं मिले डाक्टर तो बिना उपचार के ही लौटा घर

जिस समय युवक चिकित्सक से इलाज कराने पहुंचा था। उस समय हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नही थे। युवक चिकित्सक के आने का इंतजार करता रहा क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

यहां है दिखावे का अस्पताल: पर्ची लिए दिनभर अस्पताल में भटकता रहा युवक, नहीं मिले डाक्टर तो बिना उपचार के ही लौटा घर
X

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक अपना इलाज कराये बिना ही घर लौट गया। इलाज के लिये पर्ची कटाने के बाद मरीज पूरे दिन हॉस्पिटल के चक्कर काटता रहा। सुबह से शाम हो गई, लेकिन हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नही मिला। हॉस्पिटल में ऐसी घटना पहली बार नही हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम काराबेल निवासी 20 वर्षीय सज्जाद शकील सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। जहां उसने इलाज के लिये पर्ची कटाया और जरूरी जाँच भी कराई। इसके बाद वो अपना उपचार कराने पर्ची लेकर चिकित्सक से मिलने पहुंचा। जिस समय युवक चिकित्सक से इलाज कराने पहुंचा था। उस समय हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नही थे। युवक चिकित्सक के आने का इंतजार करता रहा, पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम 6 बज गए लेकिन कोई चिकित्सक नही आये।


बिना इलाज़ कराये घर लौटा युवक

इलाज के लिए चिकित्सक के इंतजार में हॉस्पिटल का चक्कर काटकर परेशान युवक बिना इलाज कराए घर वापस लौट गया। इस बीच हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था का शिकार युवक ने अपनी आपबीती का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। इसमे उसने हॉस्पिटल की अव्यवस्था और चिकित्सकों की मनमानी का जिक्र करते स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, समेत जिला कलेक्टर और सीएमओ से इस अव्यवस्था और भर्राशाही के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है।

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना

हॉस्पिटल में मरीज के साथ बरती जाने वाली लापरवाही का यह पहला मामला नही है। इससे पूर्व भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है। इसमे मरीज हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था का शिकार बन बिना उपचार कराए घर लौटे है। यह सब जानते हुए भी स्वास्थ्य प्रबंधन हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गंभीर नही, जिसका खामियाजा दूर दराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों को झेलना पड़ता है।

और पढ़ें
Next Story