Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारी बारिश : कहीं राहत... कहीं आफत... कहीं पुल बहने से इलाका शेष दुनिया से कटा... कहीं नजारा इतना आकर्षक कि लोग खतरे को भूल उमड़े देखने

भारी बारिश : कहीं राहत... कहीं आफत... कहीं पुल बहने से इलाका शेष दुनिया से कटा... कहीं नजारा इतना आकर्षक कि लोग खतरे को भूल उमड़े देखने
X

सुकमा। ठेकेदार व PWD विभाग की लापरवाही से करिगुंडम का सम्पर्क शेष हिस्सों से कट गया है। चिंतागुफा-भेज्जी मार्ग पर नवनिर्मित पुल बह गया है। हाल ही में बनाया गया था यह पुल। पहली बार ही तेज बारिश ने खोल दी इस निर्माण कार्य में की गई भ्रष्टाचार की पोल। पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपरविजन में कराया गया है गसका निर्माण। जवानों की कड़ी मेहनत से जवानों की ही सुरक्षा में कराया गया है निर्माण। पुल के बहने से करीगुंडम इलाक़े का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है। पुल के बहने से सुरक्षाबलों के जवानों के कैम्प का भी सम्पर्क कट गया है। देखिये वीडियो-

गंगरेल से महानदी में छोड़ा गया पानी... 98% फीसदी भरा बांध

धमतरी। गंगरेल बांध के 6 गेट से महानदी में छोड़ा गया है पानी। महानदी में 16 हजार 800 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है पानी। मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं गंगरेल बांध के करीब। कैचमेंट एरिया से 7 हज़ार 62 क्यूसेक पानी की हो रही है आवक। गंगरेल बांध अब तक 98% फीसदी भर चुका है...



शिव मंदिर के चारों ओर पानी ही पानी

दंतेवाड़ा। 24 घण्टे से लगातार क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। इसके चलते अंचल के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। गुमरगुंडा में बने शिव मंदिर के चारो तरफ पानी भर गया है। वहीं विधायक के गांव फरसपाल के पास पुजारीपाल गांव का पुल टूटने से ग्रामीणों का संपर्क मुख्यमार्ग से टूट गया है।

शबाब पर तीरथगढ़ जलप्रपात : बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

जगदलपुर। बरसात के मौसम में बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात पूरी तरीके से शबाब पर है। तीरथगढ़ जलप्रपात को देखने का आनंद लेने हजारों पर्यटक पहुच रहे हैं। यहां पहुंचने वाले पर्यटक तीरथगढ़ जलप्रपात को अपने कैमरों में कैद करने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहे हें। प्राकृति की गोद में कल-कल ध्वनि से बह रहा तीरथगढ़ जलप्रपात का मनोरम दृश्य इस समय देखने लायक है। ऊपर से गिर रही पानी की धारा के नजदीक जाकर फोटो शूट कर रहे लोगों को रोकने-टोकने वाला भी यहां कोई नहीं है।




और पढ़ें
Next Story