35 लाख रुपए का गांजा पकड़ाया, गांजा तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार
छिंदगढ़ पुलिस को 35 लाख रुपए का गांजा पकड़ने में सफलता मिली है. गांजा तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक छिंदगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप के हमराह में देहात पेट्रोलिंग मोटर सायकिल से निकली हुई थी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 14 Jun 2020 2:58 PM GMT
सुकमा. छिंदगढ़ पुलिस को 35 लाख रुपए का गांजा पकड़ने में सफलता मिली है. गांजा तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक छिंदगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप के हमराह में देहात पेट्रोलिंग मोटर सायकिल से निकली हुई थी.
छिंदगढ़ के पास बाल्टिकर ग्राम सड़क किनारे दूर से आते पुलिस को देख कर गांजा सहित पिकअप छोड़ कर अज्ञात पिकअप चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप ने अपने वरिष्ट अधिकारी पुलिस अधिकारी तोंगपाल को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर अनुराग झा ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर 726 किलो गांजा एवं एक सफेद रंग का बिना नंबर का पिकअप जब्त किया.गांजे की अनुमानित मूल्य 35 लाख है.
Next Story