Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शादी समारोह से लौट रही युवती से गैंगरेप, गांव के दो युवक गिरफ्तार...

एक युवती बीती रात पड़ोस में शादी समारोह से लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने युवती को पकड़कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

शादी समारोह से लौट रही युवती से गैंगरेप, गांव के दो युवक गिरफ्तार...
X

सरगुजा। जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद तत्काल लुण्ड्रा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती बीती रात पड़ोस में शादी समारोह से लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने युवती को पकड़कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ लुण्ड्रा थाना पहुंचकर इस वारदात में शामिल दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लुण्ड्रा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

और पढ़ें
Next Story