धोखाधड़ी : SBI में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लोगों से साढ़े 8 लाख की ठगी

संजय यादव/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भारतीय स्टेट बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7 लोगों से 8 लाख 40,000 रुपए की धोखाधडी करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 52 वर्षीय जीवन कामडे सकिन टिकरी पारा छुईखदान जिला खैरागढ़ और 57 वर्षीय सीताराम पटेल साकिन पाढ़ी जिला कबीरधाम शामिल है। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, 17 मार्च को पीड़ित दर्शन पटेल और उनके साथियों ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में आरोपी जीवन कामडे और सीताराम पटेल ने स्टैंड बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थियों से 1,20,000-1,20,000 रुपए करके कुल जुमला 8,40,000 रुपए ले लिए और नौकरी नहीं लगाए, साथ ही पैसा भी वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया गया है। इस पर थाना पंडरिया में अपराध क्र.75/23 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी सीताराम पटेल को ग्राम पाढी से पकड़ा। प्रकरण के मुख्य आरोपी जीवन कामडे के पतासाजी के लिए टीम को छुईखदान जिला खैरागढ भेजा गया था। पुलिस टीम ने आरोपी के घर आते समय रात में पकड़ा और हिरासत में लेकर पण्डरिया थाना लाया गया। दोनों आरोपियों के पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।