पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बोले- युवक को पागल बताकर प्रोपेगेंडा कर रही सरकार
हरदेव सिन्हा 50 फीसदी से ज्यादा जल गया है. वह प्रतीक है छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं का, जो बताता है कि सरकार के प्रति युवाओं में कितना आक्रोश है. उसके पास रोजगार नहीं था. वह दूसरों से पैसा लेकर अपनी जरूरतों को पूरी कर रहा था. हरदेव सिन्हा संदेश दे रहा है कि आज प्रदेश में रोजगार की हकीकत क्या है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है.

रायपुर. सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार युवक को पागल बताकर प्रोपेगेंडा कर रही है. जबकि उसके परिजनों ने कहा है कि वह पूरी तरह से ठीक है.
हरदेव सिन्हा 50 फीसदी से ज्यादा जल गया है. वह प्रतीक है छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं का, जो बताता है कि सरकार के प्रति युवाओं में कितना आक्रोश है. उसके पास रोजगार नहीं था. वह दूसरों से पैसा लेकर अपनी जरूरतों को पूरी कर रहा था. हरदेव सिन्हा संदेश दे रहा है कि आज प्रदेश में रोजगार की हकीकत क्या है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के ट्वीट पर रमन सिंह ने कहा कि सिंहदेव अपनी पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं. मतलब है कि उन्हें इस बात का एहसास है कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री बड़ी बातें करते हैं लेकिन उन्हें बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े काम करने चाहिए, जिससे उनकी कुंठा खत्म हो सके.
छत्तीसगढ़ में आज रोजगार के अवसर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से है क्योंकि उन्होंने मनरेगा का बजट दिया है. राज्य में सरकार ने सारे काम ठप्प कर दिए हैं. कोई काम नहीं है. गरीबों को चावल भी मोदी की योजना के तहत दे रहे हैं. जो चावल देने का काम हमने शुरू किया था उसे ही भूपेश सरकार आगे बढ़ा रही है.