पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बोले- सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, अब 3 साल का समय बाकी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर विश्वसनीयता खत्म हाेने का आराेप लगाया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान काे लेकर डॉ रमन सिंह ने ये प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि टीएस सिंहदेव सरकार में नंबर दाे के मंत्री माने जाते हैं. ऐसे में उनकी भावनाएं किसानाें की अभिव्यक्ति है. इसके पहले उन्हाेंने राेजगार काे लेकर बयान दिया था. रमन सिंह ने कहा कि सरकार हर माेर्चे पर नाकाम साबित हुई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 1 July 2020 12:02 PM GMT
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर विश्वसनीयता खत्म हाेने का आराेप लगाया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान काे लेकर डॉ रमन सिंह ने ये प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि टीएस सिंहदेव सरकार में नंबर दाे के मंत्री माने जाते हैं. ऐसे में उनकी भावनाएं किसानाें की अभिव्यक्ति है. इसके पहले उन्हाेंने राेजगार काे लेकर बयान दिया था. रमन सिंह ने कहा कि सरकार हर माेर्चे पर नाकाम साबित हुई है.
अब भी तीन साल का समय बाकी है. सरकार काे अपने वादाें काे निभाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए. दाे मंत्रियाें काे सरकार के प्रवक्ता के रूप में अधिकृत किए जाने काे लेकर भी रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्हाेंने कहा कि यह बाकी मंत्रियाें काे बाेलने से राेकने की काेशिश है. सरकार के सभी मंत्री इस बात काे लेकर नाराज हैं.
Next Story