खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मोदी के ऐलान पर जताई संतुष्टि, कहा- पहली बार केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को माना
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार के गरीबाें काे नवंबर तक मुफ्त अनाज देने के ऐलान पर संतुष्टि जताई है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्याें के दबाव का असर हुआ है. पहली बार केंद्र सरकार ने हमारी मांगाें काे माना है. देशभर में प्रवासी मजदूराें काे इस समय राहत की आवश्यकता थी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 Jun 2020 2:15 PM GMT
रायपुर. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार के गरीबाें काे नवंबर तक मुफ्त अनाज देने के ऐलान पर संतुष्टि जताई है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्याें के दबाव का असर हुआ है. पहली बार केंद्र सरकार ने हमारी मांगाें काे माना है. देशभर में प्रवासी मजदूराें काे इस समय राहत की आवश्यकता थी.
नवंबर महीने तक मुफ्त अनाज और चना देने से राहत मिलेगी. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पहले ही पीडीएस याेजना के माध्यम से प्रवासी मजदूराें काे इसका लाभ दे रही है. सिर्फ बीपीएल ही नहीं, एपीएल राशन कार्ड में भी लाेग बड़े पैमाने पर राशन ले रहे हैं. यह सरकारी याेजना के प्रति लाेगाें के रुझान काे प्रदर्शित करता है.
Next Story