Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दंतेवाड़ा के जंगलों में मुठभेड़ : 5 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया, देशी कट्टा- टिफिन बम बरामद

दंतेवाड़ा के जंगलों में मुठभेड़ : 5 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया, देशी कट्टा- टिफिन बम बरामद
X

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। कटेकल्यान थाना क्षेत्र के जबरामेटा की पहाड़ियों में डीआरजी के जवानों ने 5 लाख के ईनामी नक्सली बुधराम मरकाम को मुठभेड़ में मार गिराया। बुधराम मरकाम पर 18 मामले दंतेवाड़ा जिले के अलग- अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से देशी कट्टा, टिफिन बम, नक्सली वर्दी और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है।

दरअसल दंतेवाड़ा पुलिस को सुरनार और नयानार में 10 से 12 हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर DRG जवानों की एक टुकड़ी नक्सलियों के ठिकाने की तरफ रवाना की गई। जैसे ही जवान सूरनार के नजदीक जबरामेटा की पहाड़ियों के पास पहुँचे तो नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जवानों की जबावी कार्रवाई में बुधराम मरकाम हार्डकोर नक्सली मारा गया। दोनो ओर से भीषण गोलाबारी के बाद नक्सली जब भाग खड़े हुए तो मौके की सर्चिंग के दौरान पुलिस को बुधराम का शव मिला।

और पढ़ें
Next Story