Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बीजापुर में कोरोना ने दी दस्तक, CRPF के अफसर हुए संक्रमित

संक्रमित अधिकारी 20 तारीख को छुट्टी से लौटे थे, इसके बाद उन्हें किया गया था क्वारेंटाइन। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर में कोरोना ने दी दस्तक, CRPF के अफसर हुए संक्रमित
X

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण अपन पैर पसारते जा रहे है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी वजह से रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं अब बीजापुर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दी है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर ज़िले में कोरोना का पहला केस मिला है। CRPF 229 बटालियन के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि संक्रमित अधिकारी 20 तारीख को छुट्टी से लौटे थे। इसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संपर्क में आये सभी लोगों का RTPCR टेस्ट के सैंपल लिया गया है।



और पढ़ें
Next Story