सीएम का 'नायक' अवतार : गायों के चरान को लेकर शिकायत पर डीएफओ, रेंजर को किया तत्काल निलंबित, पब्लिक ने बजाई तालियां...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतापपुर के गोविंदपुर में गौठान संबंधित शिकायत मिलने पर कार्यवाही की है। सीएम ने जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और एक रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने गोविंदपुर चौपाल पहुंचकर 74 लाख 59 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है।

सूरजपुर। प्रदेशव्यापी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा पहुंचे। यहां वे गोविंदपुर आंगनबाड़ी और पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान दातावेज दुरूस्त ना मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतापपुर के गोविंदपुर में गौठान संबंधित शिकायत मिलने पर कार्यवाही की है। सीएम ने जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और एक रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया है।
साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने गोविंदपुर चौपाल पहुंचकर 74 लाख 59 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है। इसमें पद्मश्री स्व. राज मोहिनी देवी समाधि के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए, गोविंदपुर में 33 केव्ही सब स्टेशन की स्थापना, हाथी प्रभावित 13 गांव के 33 स्थानों में सोलर हाई मास्क लाइट लगाने और गोविंदपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की है। चौपाल में सीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की और देसी फल चार पाका का स्वाद चखा।
देखिए आदेश की कॉपी


देखिए वीडियो-
गोविंदपुर में देसी फल खते हुए सीएम भूपेश बघेल