गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं करने सीएम भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल ना करना केंद्र द्वारा संघीय ढांचे पर संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 20 Jun 2020 2:49 PM GMT
रायपुर. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल ना करना केंद्र द्वारा संघीय ढांचे पर संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ में 11 में से 9 सांसद भाजपा को दिए हैं. फिर भी छत्तीसगढ़ महतारी और उसके बच्चों के साथ अन्याय?
Next Story