Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दुर्गा फाइटर्स के बीच सीएम : कहा- वर्दी के प्रति बदला ग्रामीणों का नजरिया, भय का वातावरण हुआ दूर

बुधवार को भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन में ऑफिसर्स मेस का उद्घाटन किया। इसके बाद वहां सहायक आरक्षक के परिजनों व दुर्गा फाइटर की कमांडोज से मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्गा फाइटर्स के बीच सीएम : कहा- वर्दी के प्रति बदला ग्रामीणों का नजरिया, भय का वातावरण हुआ दूर
X

सुकमा। पिछले तीन सालों में सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि जो वर्दी के प्रति भय का वातावरण था, वो अब सुरक्षा में तब्दील हो गया है। अंदरूनी इलाकों में सड़कें बनी हैं, वो हमारे आने-जाने के लिए है। जो कैंप खुले हैं वो हमारे हित के लिए हैं और ये वर्दीधारी जवान हमारी सुरक्षा के लिए हैं, ये बड़ा बदलाव आया है। उक्त बातें दुर्गा फाइटर्स की कमांडो से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही।

बुधवार को भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन में ऑफिसर्स मेस का उद्घाटन किया। इसके बाद वहां सहायक आरक्षक के परिजनों व दुर्गा फाइटर की कमांडोज से मुलाकात की। दुर्गा फाइटर्स की महिला कमांडोज ने बताया कि अब जिले के अंदरूनी इलाकों में कैसे हालात बदल रहे हैं। ग्रामीण व महिलाएं पुलिस पर विश्वास कर रहे हैं। साथ ही हम लोगों को भी काफी अच्छा महसूस हो रहा है, क्योंकि हम लोग सिर्फ ऑफिस ड्यूटी ही कर रहे थे, लेकिन अब डीआरजी जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। वही आरक्षकों के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद आरक्षकों के बच्चों ने सीएम का गुलाब का फूल भेंअकर स्वागत किया और परिजनों ने उपहार के तौर पर भेंट दी। साथ ही कमांडोज ने मुख्यमंत्री के साथ फ़ोटो खिंचवाई।



और पढ़ें
Next Story