Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दो भालुओं में भिड़ंत : गांव के बाहर मरा पड़ा मिला भालू, झगड़े में गई जान, अंतिम संस्कार की तैयारी

ग्राम पंचायत मलकडोल के पास मरा हुआ भालू पाया गया है, जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी। इसके अलावा कुवांरपुर वन में कुत्तों के हमले से दो चीतलों की भी हुई मौत। पढ़िए पूरी खबर...

दो भालुओं में भिड़ंत : गांव के बाहर मरा पड़ा मिला भालू, झगड़े में गई जान, अंतिम संस्कार की तैयारी
X

कोरिया। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में वन्य जीवों की मौत का मामला लगातार सामने आने लगा है। ग्राम पंचायत मलकडोल में एक मरा हुआ भालू पाया गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मलकडोल में गांव के समीप एक भालू मरा पाया गया। जिसकी सूचना गांव वालो ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों के मुताबिक दो भालू आपस में लड़ गए, जिसमें इस भालू की जान चली गई है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद भालू के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ के वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जनकपुरी वन परिक्षेत्र में तेंदुए के हमले से गाय की मौत हो गई है, और कुवांरपुर के जंगल में कुत्तों के हमले से दो चीतलों की भी मौत हो गई, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने उनका अंतिम संस्कार किया।

और पढ़ें
Next Story