Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

छत्तीसगढ़ टेनिस एकेडमी : 'खेल' ने मांगी 'संस्कृति' से जमीन

4 एकड़ की जमीन आबंटित करने के लिए संस्कृति विभाग के संचालक को पत्र। पढ़िए पूरी खबर-

छत्तीसगढ़ टेनिस एकेडमी : खेल ने मांगी संस्कृति से जमीन
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के टेनिस खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस अकादमी और स्टेडियम को लेकर चर्चाएं तेज है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पहल शुरू कर दी गई है और संस्कृति विभाग से जमीन की मांग की गई है। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है।

पत्र में उल्लेख है कि रायपुर में टेनिस अकादमी के निर्माण के लिए संस्कृति विभाग की स्वामित्व भूमि से 4 एकड़ की जमीन आबंटित करने के लिए संस्कृति विभाग के संचालक को पत्र भेजा है। इसके लिए सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जरूरी तकनीकी बिंदुओं पर टेनिस संघ एवं फेडरेशन से छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा संघ के प्रतिनिधि के रूप में समन्वय करेंगे।

पढ़िए पत्र :-





और पढ़ें
Next Story