छत्तीसगढ़ : CORONA से युवती की मौत, एम्स में ली आखिरी सांस
एम्स में वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जहां रोजाना प्रदेश भर से अनेक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं कल 5 जून को एम्स में कोरोना से जंग लड़ रही 19 वर्षीय युवती आखिरकार मौत से हार गईं। जगदलपुर निवासी युवती ने शुक्रवार की रात 9:45 बजे एम्स रायपुर में अंतिम सांस ली। एम्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह अधिकारिक तौर पर तीसरी मौत है। युवती की जगदलपुर में तबियत खराब होने के बाद वह अपना इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में करा रही थीं। लेकिन 1 जून को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स में वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। जानकारी के मुताबिक मृतका ब्लड कैंसर की बीमारी से भी जूझ रही थी।
गौरतलब है कि कुछ अन्य लोगों ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ा है, लेकिन वे मौतें सरकारी रिकॉर्ड में शामिल नहीं है।