डीजल भी सौ रुपए पार, बीजापुर में डीजल और रायपुर में प्रीमियम पेट्रोल का शतक
छत्तीसगढ़ में अब प्रीमियम, सामान्य पेट्रोल के साथ डीजल भी सौ रुपए पार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार पेट्रोलियम पदार्थ इतिहास बनाते जा रहे हैं। सबसे पहले बीजापुर में प्रीमियम पेट्रोल ने शतक लगाया, इसके बाद सामान्य पेट्रोल भी वीवीआईपी बना और कीमत सौ के पार हो गई। अब डीजल ने भी इनका पीछे करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। बीजापुर में कीमत सौ के पार हो गई है। राजधानी रायपुर में पहली बार प्रीमियम पेट्रोल ने भी शतक लगा दिया है। सोमवार को इसकी कीमत सौ रुपए छह पैसे रही। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होती है। इसकी कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रीमियम पेट्रोल ने शतक लगाने का काम किया। इसका शतक बीजापुर में लगा। इसके एक दिन बाद ही सामान्य पेट्रोल की कीमत भी शतक के पार हो गई। अब डीजल ने भी शतक का आंकड़ा छू लिया है। इस माह के पहले दिन बीजापुर में डीजल की कीमत 96.27 रुपए थी, जो अब बढ़कर 100.03 रुपए हो गई है। अब तक कीमत में 3.76 रुपए का इजाफा हो चुका है। इसी के साथ अब दंतेवाड़ा में भी कीमत शतक के करीब पहुंच गई है। यहां कीमत 99.86 रुपए है।
छह माह में पेट्रोल 14 रुपए बढ़ा
रायपुर में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। इस साल के छह माह में 14.11 रुपए का इजाफा हो चुका है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी और अब 28 जून को 96.57 रुपए पहुंच गई।
रायपुर में प्रीमियम सौ पार
रायपुर में पहली बार प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया है। यहां पर इस सोमवार को कीमत सौ रुपए छह पैसे रही। इसके अलावा प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए पार है। बस्तर के सभी जिलों में इसकी कीमत सौ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा उन जिलों में भी इसकी कीमत सौ पार हो गई है, जहां पर सामान्य पेट्रोल की कीमत 97 रुपए या इससे ज्यादा है। प्रीमियम पेट्रोल सामान्य से साढ़े तीन रुपए के आसपास ज्यादा रहता है। जहां तक सामान्य पेट्रोल का सवाल है तो यह बीजापुर में 100.48 रुपए और दंतेवाड़ा में 100.31 रुपए हो गया है। सुकमा में कीमत सौ रुपए से महज पांच पैसे कम है।