CCTV LIVE VIDEO: मां-बाप की लापरवाही, मासूम पर पड़ी भारी, वीडियो देख कर दिल दहला
सड़कों पर घूमने वाले लावारिस सांड़ पब्लिक के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। इस तरफ प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। दूसरी तरफ मां-बाप की लापरवाही भी यदाकदा सामने आ जाती है। वीडियो में दिख रहा की बच्ची के आसपास घर का कोई भी सदस्य नहीं है। बात सिर्फ सांड के हमले की नहीं है। हादसों के और भी कई रूप होते हैं। पढ़िए पूरी ख़बर..

X
Ck ShuklaCreated On: 13 Dec 2021 4:50 AM GMT
भाटापारा: जाको राखे साईं मार सके न कोई यह कहावत फिर हुई सत्य। भाटापारा लाल बहादुर शास्त्री वॉर्ड पटपर में लावारिस सांड ने 17 माह की मासूम त्रिशा चौबे पर हमला किया। हमले से 17 माह की मासूम त्रिशा को गम्भीर चोट पहुची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। वीडियो में दिख रहा की बच्ची के आसपास घर का कोई भी सदस्य नहीं है। मां-बाप की लापरवाही का खामियाजा बच्ची को भुगतना पड़ा। बात सिर्फ सांड के हमले की नहीं है। हादसों के और भी कई रूप होते हैं। मासूम बच्ची को सड़क पर यूं अकेला छोड़ देना किसी भी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। ये बात पालकों को समझनी होगी। देखिए वीडियो में पूरा हादसा...
Next Story