कारोबारी पर चाकू से हमला, 25 हजार की लूट
डूमरतराई में किराना सामान की खरीदारी कर लौट रहे कारोबारी पर चाकू से हमला कर दो बदमाशों ने 25 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। वारदात बुधवार शाम करीब 6.25 बजे उसे समय हुई, जब कारोबारी स्कूटी से महासमुंद जाने थोक मार्केट से निकला था।

डूमरतराई में किराना सामान की खरीदारी कर लौट रहे कारोबारी पर चाकू से हमला कर दो बदमाशों ने 25 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। वारदात बुधवार शाम करीब 6.25 बजे उसे समय हुई, जब कारोबारी स्कूटी से महासमुंद जाने थोक मार्केट से निकला था।
दो एक्टिवा सवार बदमाशों ने पहले चाकू से हमला कर कारोबारी काे घायल किया, फिर उससे 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। माना कैंप पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक महासमुंद इमलीभाठा निवासी नरेश मोरयानी का मिक्चर आदि नमकीन का कारोबार है। वे बुधवार को थोक मार्केट डूमरतराई किराना सामान खरीदने आए थे। वहां से अपनी एक्टिवा सीजी 04-सीवी-5592 से वापस महासमुंद जा रहे थे।
उसी समय करीब 6.25 बजे डूमरतराई से आगे कोबोटा ट्रैक्टर शोरूम के पास एक्टिवा सवार दो युवक आए और उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी दाहिनी जांघ पर जख्म हाे गया। इसके बाद दोनों युवकों ने नरेश के बैग से 25 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। इसकी उसने पुलिस को सूचना दी।