पटना से कोरबा तक बिना परमिट दौड़ती रही बस : पकड़कर आरटीओ ने ठोंका लाख रुपए का जुर्माना
कोरबा जिले में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ता टीम ने बिना परमिट के चल रही यात्री बस को पकड़ा है। बस संचालक के खिलाफ एक लाख चार हजार का जुर्माना किया है। पढ़िए पूरी खबर...

X
Ck ShuklaCreated On: 1 April 2022 6:53 AM GMT
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ता टीम ने बिना परमिट के चल रही यात्री बस को पकड़ा है। 56 सीटर एसी मदन बस सर्विस पटना से कोरबा चल रही थी। आरटीओ विभाग ने बस संचालक के खिलाफ एक लाख चार हजार का जुर्माना किया है। बताया जा रहा है कि ये बस लंबे समय से बिना परमिट के चल रही थी। बता दें कि उड़नदस्ता की टीम ने कोरबा में कई कार्रवाई की है। जिले में और भी बस बिना परमिट की चलने की शिकायत मिली है। देखिए वीडियो-
Next Story